Followers

Thursday, September 30, 2010

गोल्डीफोक्स जोन क्या है ?

पृथिवी से बाहर जाकर रहने की तमन्ना ने मनुष्यों को बहुत से खोज करने के अवसर दिए ... चाँद और अन्तरिक्ष के बाद मनुष्यों ने पृथ्वी के सौर - मंडल के बाहर एक दुसरे तारे के सौर -मंडल में एक नए ग्रह " गोल्डीफोक्स ज़ोन " की खोज कर ली है ॥ कलिफ़ोर्निया विश्व -विद्यालय ने इसकी घोषणा की गई है ॥

यह ग्रह पृथिवी के आकार का एवं पृथिवी के द्रब्यमान का तीन गुना है । खगोलविद स्टीवन वोग्ट कहते है
..." हमारे निष्कर्ष यह कहते है कि यहाँ तरल मौजूद है और मानव जीवन के अनुकूल है "....यदि इस दल के निष्कर्षो को अन्य वैज्ञानिकों कि स्वीकृति मिल जाती है तो यह अब तक खोजा गया ऐसा पहला ग्रह होगा ,जो पृथिवी से बहुत हद तक मिलता जुलता है
( हिन्दुस्तान से साभार )

No comments:

Post a Comment

Popular Posts