
ना है गाडी
ना है बंगला
कैसे मैं तुमको प्यार करूंगा
मत घबराना मेरी सजनी
शब्दों से श्रींगार करूंगा //
पहनाऊ मैं, प्रेम का कंगना
और स्नेह का पायल
नभ के तारों से मैं
नित तेरी मांग भरूँगा //
मत घबराना मेरी सजनी
शब्दों से श्रींगार करूंगा //
(चित्र गूगल से साभार )